यूपी में सड़क पर नमाज को लेकर सियासी तलवारें खिंची हुई हैं...यूपी में ईद के दिन कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई.. जिस पर सियासी बयानबाजी भी हुई...अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सड़क पर नमाज को लेकर बड़ी बात कही है...उन्होंने सड़क पर नमाज रोकने पर सवाल उठानों वालों को करारा जवाब दिया है... योगी ने अपने इंटरव्यू में नसीहत दी कि सड़क चलने के लिए होती है। जो लोग ये बोल रहे हैं, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। कुंभ से सीखना चाहिए। ये धार्मिक अनुशासन है। योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि पर्व और त्योहार उद्दंडता करने के माध्यम नहीं बनने चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि अगर आपको सुविधा चाहिए तो अनुशासन का पालन करना सीखिए।.. सड़क पर नमाज की तुलना कांवड़ यात्रा से करने पर भी योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया..उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद और दूसरे क्षेत्रों तक जाती है..ऐसे में वो सड़क पर ही चलेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या परंपरागत मुस्लिम जुलूस को रोका गया है...योगी आगे कहा कि ताजिया की साइज थोड़ी छोटी करिए, हाईटेंशन तार की वजह से.. क्योंकि कांवड़ यात्रा में भी डीजे का साइज छोटा करने को कहा जाता है... साथ ही उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ने की जगह ईदगाह या मस्जिद होगी, सड़क नहीं हो सकती है